पंचकूला।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मेयर और डिप्टी मेयर बनने पर हुई लोकतंत्र की जीत हुई है। आम आदमी पार्टी के नेशनल काउंसिल मेंबर सुरेंद्र राठी ने बताया कि एमडीसी में आप का मेयर बनने पर पंचकूला आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। सच्चाई और ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए आम आदमी पार्टी दिनोंदिन आगे बढ़ रही है इसका ताजा उदाहरण दिल्ली का मेयर बनना है। श्री राठी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद निष्पक्ष चुनाव में दिल्ली में शैली ओबरॉय मेयर पद पर एवं मोहमद इकबाल डिप्टी मेयर आसीन हो गए है। दिल्ली की जनता ने एम डी सी में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत दे दिया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के तानाशाही रवैया से मेयर का इलेक्शन नहीं होने दे रही थी।
तीन बार मेयर के इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी ने जो ड्रामा करके इलेक्शन नहीं होने दिया वह पूरे देश ने देखा इसके बाद आम आदमी पार्टी ने कोर्ट का रुख किया और सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ा और निष्पक्ष चुनाव के अंदर आम आदमी पार्टी मेयर के कैंडिडेट को 150 वोट मिले और बीजेपी को 116 मत मिले और दिल्ली की जनता को मेयर मिल गया है। आखिर मे मेयर इलेक्शन में दिल्ली लोकतंत्र की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी छोटे से छोटा या बड़े से बड़ा चुनाव हो, भाजपा कि यह हमेशा कोशिश रहती है कि उसके पास बेशक बहुमत ना हो मगर वह सत्ता में काबिज हो जाए। क्योंकि वह अपने विरोधी दलों को बहुमत होने के बावजूद सत्ता में नहीं देखना चाहती। इसके लिए वह सभी हथकंडे अपनाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने विरोधियों के नेताओं को लालच अथवा धमकी देकर तोडऩे का काम करती है, ताकि वह सत्ता पर काबिज हो सके। जिसमें वह कई बार कामयाब भी हुई है।
कई राज्यों की बनी बनाई सरकारें भी उसने इसी के चलते तोड़ी हैं और अपनी सरकार बनाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में भी यही प्रयास किया कि किसी तरह से बीजेपी का 15 साल पुराना कब्जा नगर निगम में बरकरार रहे, लेकिन पूरी कोशिश के बावजूद भी आम आदमी पार्टी का एक भी पार्षद बीजेपी तोड़ नहीं पाई हालांकि प्रदेश की जनता ने उन्हें बहुमत से काफी दूर रखा था।