- आम आदमी पार्टी के कन्वीनर प्रेम गर्ग , बिक्रम धवन व् वरिष्ठ नेता संदीप भरद्वाज ने किया जनसभा को सम्बोधित
- – आम आदमी पार्टी ने रामदरबार में किया विशाल जनसभा का आयोजन
चंडीगढ़। नगर निगम चुनाव के नजदीक आते ही चंडीगढ़ में जनसभाओं का आयोजन होने लगा है। इसी कड़ी में बुधवार को राम दरबार में आम आदमी पार्टी ने विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस जनसभा में आम आदमी पार्टी के चंडीगढ़ के कन्वीनर प्रेम गर्ग व् हरमोहन धवन के बेटे बिक्रम धवन , वरिष्ठ नेता संदीप भारद्वाज भी मौजूद थे। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर शहर में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो लोगों को दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली-पानी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा शहर में जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोली जाएंगी।
रामदरबार के लोगों को भी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक की सुविधा मिलेगी जहां लोग फ्री में ईलाज करवा सकेंगे। इस मीटिंग में भारद्वाज के अलावा विक्रम पुंडीर, कौशल सिंह, विजय पाल सिंह, विक्रम बावा आदि मौजूद रहे।
भारद्वाज ने कहा कि लोगों का कांग्रेस और भाजपा से विश्वास उठ चुका है। दोनों ही पार्टियों ने जनता के विश्वास को तोड़ा है। कालोनियों में लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद एरिया काउंसलर लोगों के काम करवाने में नाकाम रहे हैं। इसलिए आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस-भाजपा दोनों को नकार देगी।