Chandigarh
केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पार्टी की केन्द्र समिति मे एक मत से पास हुए प्रस्ताव पर की आम आदमी पार्टी आगामी होने वाले किसी भी विधानसभा चुनावों या लोकसभा के चुनावों मे अकेले अपने दम पर और पार्टी सिम्बल पर ही चुनाव लड़े, पर मोहर लगाते,ये घोषणा केजरीवाल ने, पांच राज्यों मे जहा चुनाव होने जा रहे हे के लोगो की राय जानने के बाद के बाद की हे.प्रवक्ता ने बताया की हाल ही मे हुई पार्टी की केन्द्र समिति बैठक मे सर्वसम्मति से ये निर्णय हुआ हे की आम आदमी पार्टी,देश के सभी चुनाव मे, किसी भी दल या किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी.
पार्टी अपने बलबूते और अपने चुनाव चिन्ह पर ही सभी चुनाव लड़ेगी.प्रवक्ता ने बताया की अरविन्द जी ने इस मीटिंग को सम्बोधित करते कहा की देश मे सभी राजनीतिक पार्टीज़ ने आज तक जनता की सुध नहीं ली और वह अपनी करणीयों से जनता का विश्वास खो चुकी है. उन्होंने ये भी कहा की आप पार्टी सभी राजनितिक पार्टीस से हट कर जनता को एक पारदर्शी, ईमानदार विकल्प दे रही हे और हम दिल्ली मे लोगो के मौका देने पर,अपनी नियत और जन हितेषी निर्णय लेकर अपना विसन लोगो के सामने रख चुके हे.उन्होंने कहा की उन्हें केवल मात्र राज ही नहीं चाहिए पर वह लोगो के लिए जनकल्याण निर्णय होते देखने की चाहत ही रखते हे. ये जानकारी पत्रकारों को आम आदमी पार्टी के ऑब्जर्वर मनीष गोयल जी ने प्रवक्ता वरिंदर कपूर नार्थ विंग किसान सेल के माध्यम से जारी की हे