- -ब्रिगेडियर सतविंदर सिंह गिल और एडवोकेट सवप्रीत सिंह `आप’ में हुए शामिल
चंडीगढ़
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोकहित नीतियों से प्रभावित होकर पंजाब के सूझबूझ वाले लोग आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ रहे हैं और दिन-प्रतिदिन पार्टी का काफिला बढ़ता जा रहा है। `आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने विभिन्न शख्सियतों को आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए किया इन विचारों को सांझा किया।
पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोहाली निवासी सेवामुक्त ब्रिगेडियर सतविंदर सिंह गिल और एडवोकेट सवप्रीत सिंह अपने साथियों समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। पार्टी के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने सतविंदर सिंह गिल और एडवोकेट सवप्रीत सिंह का औपचारिक तौर पर स्वागत किया। सेवामुक्त ब्रिगेडियर सतविंदर सिंह गिल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश के लोगों की सेवा निस्वार्थ भावना के साथ कर रहे हैं, इस कारण उन्होंने `आप’ के साथ जुड़ने का फैसला किया, ताकि पंजाब में लोक हितैषी सरकार बनाई जा सके।