Breaking News

समाज को बाँटने की रणनीति त्याग, युवाओं के भविष्य और देश निर्माण की सोच के तहत काम करने का वक्त: वरिंदर कपूर

चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी किसान विंग नार्थ प्रवक्ता वरिंदर कपूर ने देश मे हो रही नये प्रकार की राजनीति जिस मे चुनावों के वक्त जातपात पर और सारा साल धार्मिक सस्थाओ को लेकर ही की जा रही राजनीती पर टिपणी करते कहा की, अब ऐसी सोच को सभी राजनितिक पार्टीस को त्याग देना चाहिए. क्यू की ऐसी राजनीति देश को कमजोर करती जा रही है और बच्चों के भविष्य को तो बुरी तरह प्रभावित कर ही दिया है. कपूर ने कहा की जमीनी स्तर के आंकड़े उठा कर देखा जा सकता है की युवाओं के रोजगार कम होते जा रहे है. आज संस्थाएं, लाभ कमाने के लिए अपने कर्मचारी कम करने को ही एक मात्र साधन बनाये हुए है. रोजगार पैदा करने मे किसी स्तर पर गंभीर प्रयास नहीं किये जा रहे है . युवाओं को जिस वक्त सरकारी सहयोग मिलना चाहिए था उस वक्त, सत्ता विस्तार की और ही जायदा ध्यान दिया जा रहा है.

परिणाम ये हो रहे है की जातपात की राजनीति देश को कमजोर किये हुए है और दूसरी तरफ सत्ता विस्तार सोच युवाओं के भविष्य को अंधकार मह बनाती चली जा रही है. आज सस्थाओ और उद्योगिक घरानो को बिना किसी ठोस नीति के एक निर्धारित सीमा से जायदा छूट दी जा रही है.जो उद्योगिक विकास और रोजगार पैदा के लिए भारत जैसे विकासशील देश की वर्तमान प्रस्तिति के लिए उचित नहीं.आज पैसे को ज़ब गरीबो तक भी पोहचना चाहिए था उस के विपरीत पैसा गिने चुने लोगो के पास एकत्रित हो रहा है.आज जी डी पी को सदियों से,बनावटी आंकड़े,से ही बड़ी दिखाने के असफल प्रयास हो रहे है.कपूर ने कहा की वर्तमान हालात मे देश निर्माण और युवाओं के भविष्य को सुरक्षित की सोच और नीतियों के तहत ही सरकारे चलनी चाहिए.

ये तभी संभव ज़ब जनता राजनेताओ पर लगाम लगाने की सोच पाल लेगी. कपूर ने कहा की दोनों पहलुओं पर कम ध्यान देने के कारण ही देश आज उस मुकाम पर नहीं पोहंच पाया जिस स्तर पर देश को होना चाहिए था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *