Breaking News

आप नेता प्रेम गर्ग  ने आप  पार्षदों की हिरासत का किया विरोध

Chandigarh
आप नेता प्रेम गर्ग ने  आप के पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने का विरोध किया व चोरी और सीनाजोरी का उदाहरण देते हुए कहा कि खुद ही अपशब्द बोले और अब विरोध करने पर भी ऐतराज है। आखिर आम आदमी करे तो क्या करे ।
गौरतलब है कि मंगलवार को हुई नगर निगम की सदन मीटिंग में सांसद और आप पार्षदों में गाली-गलौच के मामले में आज सारंगपुर में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे आम आदमी पार्टी के पार्षदों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें सेक्टर-17 पुलिस थाने ले गई। गौरतलब है कि सारंगपुर में वीरवार शाम साढ़े पांच बजे सांसद किरण खेर ने उद्घाटन के  कार्यक्रम में जाना  था। पुलिस को भनक लगी कि आम पार्षद उक्त कार्यक्रम का सारंगपुर में विरोध प्रदर्शन करने जाएंगे। इसके बाद पुलिस ने आप पार्षदों को डड्डूमाजरा के पास से ही हिरासत में ले लिया  जिनमें  दमनप्रीत सिंह, अंजू कत्याल, प्रेम लता और जसबीर सिंह लाडी हैं और राकेश सोनी, विक्रम पुंडीर, रमन जीत सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *