चंडीगढ़
चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने फर्जी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (HSRP) के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी सेक्टर 38 की मोटर मार्केट में काम करने वाला तुषार है, जिससे करीब 40 जाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स मिली हैं। बता दें कि अकसर इस तरह की फर्जी नंबर प्लेट्स का इस्तेमाल आपराधिक तत्वों द्वारा किया जाता है, जिनमें गैंगस्टर भी शामिल होते हैं। डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरिंद्र पटियाल ने दावा किया कि आरोपी हजार से ज्यादा फर्जी नंबर प्लेट्स तैयार कर चुका है। कई लोगों ने उससे फर्जी नंबर प्लेट बनवाई। यह दिखने में बिल्कुल असली लगती हैं। आरोपी दिल्ली से इन फर्जी नंबर प्लेट्स को लेकर आता था और इस पर होलोग्राम लगाकर इसे बिल्कुल असली जैसा बना दिया जाता था, कोई जान नहीं ही सके कि नकली हैं। नरिंद्र पटियाल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि तुषार नामक व्यक्ति वर्ष 2002 से सेक्टर 38 (वेस्ट) के बूथ नंबर 189 में गाड़ियों की नंबर प्लेटों को बनाने का काम करता है। हालांकि वह पिछले 1 साल से फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बना रहा था। पुलिस को सूत्रों से चौंकाने वाली जानकारी मिली कि तुषार फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बना रहा है। इसके लिए बाकायदा उसने डाई रखी हुई है। वह दिल्ली से नकली होलोमार्क आदि लाकर यह फर्जी प्लेट्स बना रहा था। उसके बूथ पर रेड के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों की नंबर प्लेट्स बरामद हुईं।