Chandigarh
खमनोर के मचीन्द में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में राजस्व विभाग द्वारा सहमति विभाजन के 15 प्रकरण, 365 शुद्वि, नामान्तरकरण के 225 एवं रास्ते के 01 प्रकरण का निस्तारण किया गया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत माचीन्द द्वारा पूर्व मंे रिकोर्डेड आबादी के कुल 103 पट्टे जारी किये गये।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कुल 02 लाभान्वित परिवारो के शौचालय के आवेदन स्वीकृत किये गये। पालनहार योजना के अन्तर्गत कुल 15 आवेदन स्वीकृत किये गये साथ ही ं घरेलू विद्युत कनेक्शन के 4 प्रकरण एवं हैण्डपम्प मरम्मत के कुल 4 प्रकरणो का निस्तारण किया गया। केम्प में उपखण्ड अधिकारी, अभिषेक गोयल, तहसीलदार ,नाथद्वारा कपिल उपध्याय, विकास अधिकारी, पंचायत समिति ,खमनोर नीता पारीख, मचिन्द सरपंच आदि उपस्थित रहे।