Breaking News

जीएमएसएसएस सेक्टर 20-बी का वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया

  • डॉ. कृष्ण शारदा ने छात्रों के प्रदर्शन से प्रभावित होकर आचार्य कुल और खादी संस्था से 11 हज़ार रू. का दान दिया

चण्डीगढ़,

जीजीएमएसएसएस सेक्टर 20-बी का वार्षिक खेल दिवस आज स्कूल के विशाल मैदान में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण शारदा (स्वतंत्रता सेनानी संघ के उत्तराधिकारी व अध्यक्ष)   और डॉ. राजिंदर कुमार शर्मा, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता (सर्वश्रेष्ठ शिक्षक) रहे जबकि कार्यक्रम का संचालन एनएसएस पीओ सुनीता श्योराण ने किया।
खेल दिवस के मुख्य आकर्षण थे 100 मीटर, 1500 मीटर, राइट जंप, शॉट पुट, भाला फेंक, योग और एरोबिक्स। प्राइमरी सेक्शन के छात्रों ने अपनी मनोरंजक दौड़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण शारदा ने युवा छात्रों को उत्साहपूर्वक भाग लेते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। स्कूल के सीनियर विद्यार्थियों ने गिद्दा पेश किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बीना ने सभी को उनकी सौम्य उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।
डॉ. कृष्ण शारदा छात्रों के प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने आचार्य कुल और खादी संस्था से 11 हज़ार रूपए का दान देने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की योग कलाकार अंकिता को उनके आगे के प्रशिक्षण के लिए अपनाने का भी एलान किया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सुनीता चावला और सरिता ने भी अपना दायित्व बखूबी निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *