पंचकूला
एंटी नारकोटिक्सल सेल नें नाइजीरियन हेरोइन तस्कर को 15.56 ग्राम सहित किया काबू | पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला के डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे की रोकथाम व नशा तस्करो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल स्थापित किया गया था | जिस सेल का नेतृत्व उपनि सुरेन्द्र पाल सिंह किया जा रहा है | जिसके नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 12 फरवरी को अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन 15.56 ग्राम सहित नाइजीरियन आरोपी को गिरफ्तार किया गया | गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान नोशू एसेजोमा उर्फ अमेका पुत्र अवाशकाचुक वासी अडेयेमी नाईजेरिया हाल गोल्डन काम्पलेक्श जिला अम्बाला उम्र 29 साल (Nwosu Echezoma @ Amaica S/O Awosikechukwu R/O # 01, Lauos, Adeyemi, Nigeria At Present R/O Golden Complex, Barara Distt Ambala) के रुप में हुई |
जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.02.2023 को एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम नें अमरटैक्स शोरुम के पास से एक व्यकित सूरजपाल सिहं उर्फ रोबिन पुत्र भूपेन्द्र सिहं वासी मुल्तानी कालौनी सिरसा हाल किरायेदार जीरकपुर मोहाली उम्र 34 साल को अवैध नशीला पदार्थ 8.78 ग्राम हेरोईन सहित गिरफ्तार किया गया था | जिस व्यकित के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया | जो आरोपी नें पुछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह यह नशीला पदार्थ उपरोक्त आरोपी नाइजेरियन के पास से खरीद कर लाया था | जो नाइजीरियन व्यकित दिल्ली से हेरोइन लाकर यहा पर आसपास क्षेत्र में सप्लाई करता है जिस बारे सूचना प्राप्त एटीं नारकोटिक्स सेल की टीम नें कल दिनांक 12 फरवरी को नशीला पदार्थ हेरोइन 15.56 ग्राम सहित काबू किया | नाईजेरियन आरोपी नें बताया कि वह मुलाना (अम्बाला) स्थित कॉलेज में बी-फार्म की पढाई कर रहा है और वह बराडा में किराए पर रह कर नशीला पदार्थ हेरोइन की सप्लाई करता है | जिस आरोपी को एंटी नारकोटिक्स सेल नें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि इस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके |