पंचकूला : गुरु पूर्णिमा व श्रावण मास के आरम्भ होने के अवसर पर साईं धाम सरकार संस्था ने रामगढ़ के मोर ठीकरी स्थित साईं मंदिर में साईं संध्या का आयोजन किया जिसमें 108 खास फूल-फल और लाइट्स से बाबा का दरबार सजाया गया। संचालक पंडित शंकराचार्य ने ज्योत प्रज्वलित कर संध्या की शुरुआत की व भजन गायन कर बाबा एवं अन्य देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान किया गया। पंडित शंकराचार्य ने बताया कि पुराणों में 108 के अंक की अहमियत बताई गई है। श्रद्धालुओं को इस बारे में पता लगे इसलिए बाबा के दरबार को 108 फूल, फ्रूट्स के साथ 108 दर्जन केले के साथ खासतौर पर सजाया गया। आरती कर श्रद्धालुओं को केले, अन्य प्रकार के फ्रूट्स, नारियल पानी एवं हलवा प्रसाद का वितरण किया गया। सभी भक्तों को सावन माह में पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया व दो महीने तक चलने वाले सावन के हर सोमवार को मुफ्त बीज बांटने की घोषणा की।