Breaking News

बेटियों को बेहतर शिक्षा और रोजगार पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


चण्डीगढ़ : दसवीं और 12वीं कक्षा पास करने के बाद हमारी बेटियों को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर बारे जागरूकता हेतु कार्यक्रम मनीमाजरा में संपन्न हुआ। चण्डीगढ़ के पूर्व महापौर सुरेंद्र सिंह व एंटी करप्शन सोसाइटी के अध्यक्ष जसपाल सिंह के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन गवर्मेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज फॉर वूमेन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर डॉक्टर एसपी चौहान टीचिंग फैकल्टी व इंजीनियर जितेंद्र बागडे ने भाग लिया। यह दोनों योग्य वक्ता गवर्मेंट पॉलिटेक्निकल कॉलेज फॉर वूमेन सेक्टर 10 में कार्यरत हैं ।
इस कार्यक्रम में 10वीं और 10+2 पास करने के बाद सौ के लगभग लड़कियों को विभिन्न पॉलिटेक्निकल कॉलेज और आईटीआई वगैरह में बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसरों बारे जागरूक किया गया। इस दौरान बेटियों और उनके अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व स्कॉलरशिप हेतु सरकारी योजनाओं बारे में अवगत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *