- बसपा ने पंजाब में 6 ओर उम्मीदवारों का किया ऐलान
- सूची हुई पूरी – 20 सीटों पर ऐलान मुकम्मल
चण्डीगढ़
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान बहन कुमारी मायावती की अगुवाई में रणधीर सिंह बैनीवाल के निर्देशों के अनुसार बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली गठजोड के अंतर्गत बसपा के हिस्से 6ओर विधान सभा सीटों और उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। बताने योग्य है कि पहली सूची में 14 सीटों का और अब दूसरी सूची में 6सीटों का ऐलान हो जाने पर बसपा की तरफ से गठजोड के अंतर्गत अपने हिस्से 20 सीटों का शिरोमणि अकाली दल के साथ ऐलान हो चुका है. आज जारी हुई सूची अनुसार अमृतसर केंद्रीय से बीबी दलबीर कौर करतारपुर से एडवोकेट बलविन्दर कुमार जालंधर पश्चिमी से ने लम्बी शामचुरासी से महिंद्र सिंह संधर चमकौर साहब से हरमोहण सिंह संधू और महल कलाँ से चमकौर सिंह भाई को उम्मीदवार ऐलान किया गया है I