Breaking News

बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यपालक निदेशक ने रिटेल एवं एमएसएमई एक्स्पो में 152 करोड़  के लोन बांटे

  • होम लोन में दो ईएमआई की छूट देता है बैंक ऑफ महाराष्ट्र :  हेमन्त टम्टा

चण्डीगढ़ 
सैक्टर 43 स्थित होटल में बैंक ऑफ महाराष्ट्र आंचलिक कार्यालय, चण्डीगढ़ ने रिटेल / एमएसएमई एक्सपो का आयोजन किया जिसके तहत ट्राईसिटी की सभी शाखाओं के साथ व अंचल की सभी शाखाओं में शाखा स्तर पर  रिटेल /एमएसएमई एक्सपो  का आयोजन हुआ।

एक्सपो का शुभारम्भ बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यपालक निदेशक हेमन्त टम्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस आयोजन में बैंक ऑफ महाराष्ट्र  के कई अप्रूवड बिल्डर्स, कार डीलर्स, बिजनस चैनल पार्टनर्स, डीएसए व एज्यूकेशन लॉन काउसलंर्स के साथ स्थानीय अंचल प्रबंधक सुशांत कुमार गुप्ता, उप अंचल प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता, सीपीसी हेडस अभिषेक बिंदल, महीलाल मीना के साथ ट्राईसिटी के शाखा प्रबंधक व बैंक के भावी ग्राहकों ने हिस्सा लिया।

हेमन्त कुमार  टम्टा ने सभी उपस्थित  ग्राहकों को मुलाक़ात कर स्वीकृति पत्र प्रदान किये। एक्सपो में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, चंडीगढ़ अंचल ने रिटेल में कुल 75 करोड़ ( 120 खाते )  व एमएसएमई में 77 करोड़ (92 खाते ) की राशि  का ऋण स्वीकृत  कर कुल 152 करोड़ का व्यवसाय दर्ज किया।

इसी  दौरान हेमंत कुमार टम्टा ने मीडिया से रुबरु होते हुये बतलाया कि बैंक के  सीएमडी ए.एस. राजीव का लक्ष्य मार्च  2024 तक बैंक  का कुल व्यवसाय रु. 5,00,000/-करोड़ (पाँच लाख करोड़) तक हासिल करना हैं।टम्टा ने भिन्न–भिन्न जमा एवं अग्रिम योजनाओं  के बारे में विस्तृत  रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनका बैंक समय पर किश्त चुकाने वालों को होम लोन में दो ईएमआई की छूट देता है जिस कारण बड़ी संख्या में आम जन बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ आकृष्ट हो रहें हैं। उपस्थित ग्राहकों  ने बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओं  की भूरि–भूरि  प्रंशसा की। कार्यक्रम के अंत में  धन्यवाद  संजय कुमार गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *