Chandigarh
ओम महादेव कावड़ सेवा दल के द्वारा पहली बार चंडीगढ़ से केदारनाथ धाम में भंडारा का आयोजन किया गया है जो की 26 अप्रैल 2023 से 15 जून 2023 तक है जिसमें रोजाना हजारों श्रद्धालुओं के खाना रहना एवम दवाइयों का इंतजाम बिलकुल निशुल्क किया गया है
सेवा दल के प्रधान नरेश गर्ग ने बताया सेवा दल के द्वारा एक बार फिर से राशन की सामग्री के ट्रक 28 मई को सैक्टर 45 से केदारनाथ भंडारे के लिए रवाना किए जाएंगे दानी सज्जन राशन सामग्री का दान करके सेवा दल को सहयोग करने के लिए सेवादल से संपर्क करे।
सेवा दल के सेक्रेटरी गौरव श्रीवास्तव ने बताया श्री केदारनाथ धाम में जो भी शिव भक्त सच्चे मन से आता है उसकी हर इच्छा पूरी होती है इसी लिए सभी भक्त केदारनाथ धाम जरूर आए और जागृत महादेव के दर्शन करे।
सोनू गर्ग ने बताया ओम महादेव कावड़ सेवादल अभी कुछ समय पहले ही 21 गरीब कन्याओं का वियाह करवाने में सफल रहे है और इस बार श्री कैदार नाथ धाम में सार्धालुओ को दवाई , लंगर रहने की ववस्ता मुफ्त में दी जाएंगी हमारी आप सभी से अपील है हमसे जुड़े और ऐसे ही देश भलाई के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले. इस मौके पर नरेश गर्ग,हनी गुलाटी, सोनू गर्ग, अभिषेक, नवीन, पूनम, जी उपस्थित रहे