Breaking News

पूनम की रात्रि में राधा माधव जी ने यमुना में किया सलिल नौका विहार

चण्डीगढ़ .
आज श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 में भगवान श्री राधा माधव जी ने पूनम की रात्रि में यमुना जी में नौका सलिल विहार का आनंद प्राप्त किया। मठ प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता के मुताबिक मठ के मुख्य पुजारी अखिल दास ब्रह्मचारी ने भक्तों को संबोधित करते हुए बताया कि  भगवान श्री राधा माधव जी यमुना में सलिल विहार शीतल हवाओं के झौंके में प्रतिवर्ष आज ही के दिन पूनम रात्रि में आनंद प्राप्त करते हैं। मठ में  यमुना जी प्रतीक छाया बनाकर उनमें भगवान श्री श्री राधा माधव जी को नौका विहार करवाया गया।
आकर्षक ढंग से नौका निर्माण किया गया था। नौका को विभिन्न रंगों से और अद्भुत नजारे से सजाया गया है। इसमें भगवान श्री राधा माधव जी को विराजमान कर नाविक द्वारा पूरे यमुना जी में भ्रमण करवाया गया।  गौरतलब है कि चंदन यात्रा के आज 12वें दिन भगवान को बहुत ही मनमोहक चंदन लेप लगाकर दर्शाया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने आकर अपने  भगवान के दर्शन कर अपने को कृतार्थ किया। इस दौरान भक्तों ने नृत्य संकीर्तन किया व भगवान राधा माधव के तरह-तरह के भजन सुना कर श्रद्धालुओं को आनंदित किया किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *