खट्टर और केजरीवाल आमने-सामने ! खट्टर बोले- दिल्ली CM को सपने में भी हरियाणा दिख रहा, जल्द ही 1 लाख लोगों को मिलेंगे आवास
NEW DELHI
दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की समस्या को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा को जिम्मेदार बताया तो अब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें दो टूक जवाब दे दिया। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सपने में भी हरियाणा याद आता है। चाहें दिल्ली में प्रदूषण की बात हो या फिर पानी की या फिर कोई और बात। वह बात-बात के लिए हरियाणा का नाम लेने लगते हैं। और अब जो बाढ़ आई है। उसके लिए भी केजरीवाल हरियाणा को ही याद कर रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा कि, ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए.
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, हथिनीकुंड से पानी आने के बाद हम खुद प्रभावित हुए हैं। दिल्ली तो बाद की बात है। क्योंकि हथिनीकुंड से जब आएगा तो दिल्ली के साथ-साथ फरीदाबाद और पलवल जैसे हरियाणा के कुछ जिलों को भी प्रभावित करेगा। इसलिए अरविंद केजरीवाल को इस प्रकार का विषय नहीं रखना चाहिए कि हरियाणा ने पानी ज्यादा छोड़ दिया है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, केजरीवाल यह भी जान लें कि हथिनीकुंड केवल बैराज है। वह डैम नहीं है। बैराज में ज्यादा पानी रोका या छोड़ा नहीं जा सकता। बैराज में बस कम क्षमता के साथ पानी रेगुलेट करने की व्यवस्था है। मनोहर लाल ने कहा 1 लाख क्यूसेक से अधिक पानी आते ही प्राकृतिक तौर पर पानी उससे निकलता है। इसलिए हरियाणा सरकार का पानी छोड़ने, ना छोड़ने से कोई लेना-देना नहीं है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, पहाड़ी राज्यों में जो बारिश हुई है, अचानक वहां के पानी का प्रभाव हमारे मैदान में नाले-नदियों में हुआ। यमुना में 1 लाख क्यूसेक पानी था जो अगले दिन अचनाक 3.70 लाख क्यूसेक हो गया। इसलिए इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा को लेकर एक-दूसरे पर टीका-टिप्पणी व्यर्थ है।
बतादें कि, सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह से मुलाकात भी की है। मनोहर लाल ने तोमर से मुलाकात के दौरान अनेक किसान हितैषी योजनाओं के मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कई विषयों पर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की है। छोटी-छोटी कठिनाइयों को दूर कर, कैसे किसान लाभान्वित हो सके इस विषय पर चर्चा हुई है। आगामी समय में भी इस संबंध में अधिकारियों के बीच एक और बैठक होगी।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस बीच नई दिल्ली के निर्माण भवन में केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप पूरी से भी मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद खट्टर ने बताया कि, हरियाणा के पात्र लोगों को जल्द ही हाउसिंग फॉर ऑल के तहत एक लाख आवास मुहैया करवाए जाएंगे। इसमें विभिन्न अड़चनों को दूर करने के लिए उन्होंने केंद्रीय शहरी एवं आवास मामले मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की है।