चंडीगढ़
चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर देश भर में जन महा जनसंपर्क अभियान चल रहा है और इसी के चलते भाजपा के नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा जी शहर के दौरे पर हैं और वीरवार को वह शहर के कई प्रबुद्ध व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।
सबसे पहले वह चंडीगढ़ की इंटरनेशनल शूटर, ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी अंजुम मोदगिल के घर सेक्टर 37 में उनके परिवार के संग चर्चा करने जाएंगे । उसके पश्चात वह फर्स्ट जनरेशन एंटरप्रेन्योर ,फिलैंथरोपिस्ट डॉक्टर संजीव जुनेजा के सेक्टर 9 स्थित घर पर फर्स्ट जेनरेशन एंटरप्रेन्योर से मोदी जी द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप कल्चर के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे।
उसके पश्चात शहर के भाजपा के वरिष्ठ व सीनियर एक्टिविस्ट के साथ संवाद कार्यक्रम में हनुमान मंदिर मनिमाजरा में भाग लेंगे ।
महा जनसंपर्क अभियान के तहत टिफिन बैठक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने घर से टिफिन लेकर आते हैं और सब लोग इकट्ठे बैठकर भोज पर चर्चा करते हैं यह कार्यक्रम दोपहर को आयोजित किया जाएगा।
संकट मोचन हनुमान मंदिर मनी माजरा में सहभोज/टिफिन
बैठक में श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह , राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन, जिला अध्यक्ष मनीष भसीन इस बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री भूपेंद्र सिंह सैनी संजीव वर्मा करेंगे।