चण्डीगढ़ : भवन्स ओल्ड स्टूडेंट सोसाइटी (बॉस) ने थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों के लिए आज अपना वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसका शुभारम्भ विनीता अरोड़ा, निदेशक, शिक्षा, सह वरिष्ठ प्राचार्य, भवन विद्यालय, चण्डीगढ़ ने किया। रक्तदान शिविर पीजीआईएमईआर के ब्लड बैंक के समन्वय से आयोजित किया गया व रक्तदानियों को पेडलर्स, से-35 द्वारा पौष्टिक रिफ्रेशमेंट प्रदान की गई। शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह रक्तदान शिविर बॉस (बीओएसएस) द्वारा नियमित रूप से आयोजित की जाने वाली कई परोपकारी गतिविधियों का हिस्सा है। इस अवसर पर बॉस अध्यक्ष ऋचा गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य विपुल दुआ और टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
बॉस पहले भी बड़ी संख्या में ऐसे कार्य करता रहा है जिनकी समाज ने सराहना की है। थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों को अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने और रक्त की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के अपने प्रयास में यह रक्तदान हर साल किया जाता है।