मोहाली
पंजाब में सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में तब्दील करने का दावा कांग्रेस सरकार की तरफ से किया जाता रहा है। लेकिन अगर मोहाली जिले के स्कूलों की बात की जाए तो उन्हें देखकर पता चलता है कि कुल कितने स्मार्ट हुए हैं। सिर्फ स्कूलों के बाहर अच्छा रंग-रोगन करने से स्कूल स्मार्ट नहीं बनते हैं। बल्कि वहां पर शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने की जरूरत होती है। यह बात मोहाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार संजीव वशिष्ट ने शुक्रवार को अपने चुनाव प्रचार के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया फेज 8बी तथा गांव बढ़माजर में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर क्लासों से ज्यादा सड़कों पर धरना देते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में स्कूलों के अंदर किस प्रकार की स्मार्ट पढ़ाई हो रही होगी इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
वशिष्ठ ने कहा कि वे लोगों से वादा करते हैं कि अगर उन्हें लोगों का प्यार तथा साथ मिला तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता जिले के सरकारी स्कूल को अपग्रेड करके शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने की होगी। ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके और उनका भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक पार्टियां लोगों को फ्री सामग्री देने का लालच देती है लेकिन लोगों को फ्री का सामान नहीं बल्कि बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा तथा इलाज के लिए अच्छे अस्पताल चाहिए। अगर राजनीतिक पार्टियां इस बात को समझ कर इस दिशा में काम करें तो फिर उन्हें चुनावों को दिनों में लोगों को वोट मांगने के लिए अलग-अलग प्रकार के प्रलोभन देने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। साथ ही उन्होंने लोगों को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जारी की गई बेहतर स्कीमों के बारे में भी अवगत करवाया। साथ ही कहा कि इस बार पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर पंजाब के लोगों को भी इन सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।