चण्डीगढ़,
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनजीओ संकल्प ऑर्गेनाइज़ेशन द्वारा रोटरी क्लब, से.37 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सहकार भारती के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। सहकार भारती के सदस्य भारत कोछड़ ने इस शिविर में 53वीं बार रक्तदान किया। एनजीओ संकल्प द्वारा लगाए गए इस 14वें रक्तदान शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। देवेंद्र सिंह ने इस संस्था द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली व किये जा रहे समाजसेवा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने संस्था के सदस्यों को सम्मानित भी किया।