चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-26 सब्जी मंडी में शनिवार को 2 पक्षों में खूनी झड़प हो गई। दोनों पक्षों में मारपीट हुई और जमकर बवाल कटा। हालात ऐसे पैदा हो गए कि एक पक्ष ने सामने वाले पर गोली चलाने तक की कोशिश की। लेकिन गनीमत रही कि तमंचे से चलाया गया फायर मिस कर गया। वरना अगर फायर छूट जाता तो आज मौके पर मौत की भयानक तस्वीर भी देखने को मिल सकती थी।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार एक पक्ष इस झड़प में घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल इस पूरी घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप का माहौल पैदा हो गया है
मंडी में ही काम करते हैं दोनों पक्ष, आपसी रंजिश
सूत्रों के मुताबिक आपस में भिड़ने वाले दोनों पक्ष मंडी में ही काम करते हैं और यह पूरी घटना आपसी रंजिश के चलते हुई है। किसी पुरानी रंजिश के चलते दोनों पक्ष भिड़ गए। शुरुवात दोनों पक्षों में कहासुनी से हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि तमंचे से फायर करने वाले पक्ष ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद सामने वाले पक्ष पर गोली चलाने की कोशिश की गई।