Breaking News

मनीषा गुलाटी ने पंजाब राज महिला कमीशन के चैयरपर्सन के तौर पर दोबारा ज्वाइन किया

चंडीगढ़।
पंजाब राज महिला कमिशन की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी को पंजाब सरकार की तरफ से उनको ओहदे से हटा दिया गया था लेकिन कल कोर्ट में फैसला आने के बाद आज उन्होंने फिर से पंजाब राज महिला कमीशन के चैयरपर्सन के तौर पर अपने दफ्तर में ज्वाइन किया । 1998 का कमीशन बना हुआ है । पहिली बार मुझे एक्सटेंशन नही दी गई । मैंने 2018 में जॉइन किया था । लेकिन लेटर में भेज गया के मुझे रिमूव कर दिया गया है वह मुझे बहुत बुरा लगा फिर मैंने अपने मान व सम्मान की लड़ाई लड़ी ओर जीत कर उसे बहाल रखा । जब से कमीशन बना है तब से लेकर सभी चेयरपर्सन को यह एक्सटेंशन दी गई है । मैं हाईकोर्ट का और चेतन मितल वकील और पंजाब सरकार का सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने मेरा मान सम्मान कायम रखा ।
मेरे लिए रेजिग्नेशन देना तो बहुत बड़ी बात नहीं है मैं इस चेयर पर रहूं या ना रहूं लेकिन मैं ऐसे ही लोगों के लिए काम करती रहूंगी मैंने चार पांच बार पहले भी मुख्यमंत्री से टाइम मांगा है लेकिन मुझे नहीं मिला मुझे लगता है कि बिजी होने के बावजूद जाम हो जाए और सेवा करने के लिए जरूर टाइम देंगे ।
कोई भी मंत्री हो मुख्यमंत्री हो मैं सभी का सम्मान करती हूं और अपने दायरे में रहकर ही बात करते हैं पहले कुछ राजनीति और जरूर हुई है जिसके तहत मुझे भी शिकार होना पड़ा । मनीषा गुलाटी ने यह भी कहा कि मैं किसी पद नहीं थी तब भी मुझे लोगों के एसएमएस फोन कॉल और व्हाट्सएप ऐसे रहे हैं और पन 40 हजार के करीब मेरे पास अभी मैसेज आ चुके ऐसे ही उन्होंने कहा कि 32 के करीब लोग अपनी कंप्लेंट वापसी ले चुके हैं वह कहते हैं कि मनीषा गुलाटी आएगी तभी ही कम कंप्लीट को हल करवाना चाहिए उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के साथ कोई मतभेद नहीं है मैं सब के साथ मिलकर और सरकार के सहयोग के साथ ही आगे का काम करना शुरू कर दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *