Chandigarh
चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि 48 साल पहले आज ही के दिन देश में इमरजेंसी लगायी गयी 25 जून 1975 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कथित इशारे पर तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने पूरे देश में आपातकाल लागू करने का ऐलान किया था. इस दिन को काला दिवस के रूप में याद किया जाता है व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिन को याद करते हुए ट्वीट भी किया है . पीएम मोदी ने आपातकाल की बरसी पर कहा कि यह भारतीय इतिहास का वह कालखंड है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
भाजपा चंडीगढ़ ने खचाखच भरे कार्यकर्म में इमरजेंसी से प्रभावित और लोकतंत्र के लिए लडने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं देश राज टंडन, सतपाल जैन, जतिंदर चोपड़ा, पवन आहूजा को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष पंजाब भाजपा ने संबोधित करते कहा 25 जून 1975 को एक परिवार ने अपने तानाशाही प्रवृत्ति के कारण देश के महान लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल जैसा कलंक थोपा था. जिसकी निर्दयता ने सैकड़ों वर्षों के विदेशी शासन के अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया। सुभाष शर्मा ने विस्तार से इमरजेंसी में होने वाली घटनाओं और इसके विरुद्ध हुए आंदोलन की जानकारी दी। सूद ने कहा के
ऐसे कठिन समय में असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले सभी राष्ट्र भक्तों का सम्मान करने का यह छोटा सा प्रयास हमने किया है। इस अवसर पर इमरजेंसी को लेकर एक फिल्म भी दिखाई गई