Breaking News

भगवान जगन्नाथ इस्कॉन रथ यात्रा का निर्धारित रूट बदलने पर जाने-माने वकील शिव मूर्ति यादव द्वारा धारा 295-ए के तहत कानूनी कार्रवाई की तैयारी


चण्डीगढ़ : शनिवार को भारत के रक्षा मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के चण्डीगढ़ पधारने पर आयोजित सेक्टर 34 की रैली विवादों में घिर गई है। इसी दिन भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा इस्कॉन सेक्टर 36 द्वारा आयोजित की जा रही थी, और आयोजकों द्वारा इसकी पहले से ही परमिशन भी ली गई थी। यात्रा का रूट सेक्टर 34, 35 से गुजरना था, लेकिन राजनाथ सिंह की रैली के मद्देनजर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा रथ यात्रा का रूट बदल दिया। सेक्टर 34 के कई संगठनों ने रथ यात्रा का अभिनंदन करने के लिए तैयारी करके रखी थी परंतु
रूट बदल जाने के कारण उनकी श्रद्धा व धार्मिक आस्था को भारी ठेस पहुंची। इसके अलावा उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ। चण्डीगढ़ के जाने-माने एडवोकेट एवं ह्यूमन राइट्स के संचालक शिवमूर्ति यादव एडवोकेट ने इस बाबत संज्ञान लेते हुए प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। उन्होंने यहां जारी एक ब्यान में कहा कि इसके लिए जिम्मेदार प्रशासन के अफसरों को बहुत ही जल्द कानूनी कटघरे में खड़ा किया जाएगा। प्रशासन के अधिकारियों में किसी अन्य धर्म के यात्रा के साथ ऐसा व्यवहार करने की हिम्मत नहीं है। शिव मूर्ति यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसी भी नागरिक की आस्था, धार्मिक श्रद्धा को ठेस पहुंचाना भारतीय दंड संहिता के आईपीसी की धारा 295-ए के प्रावधानों के अनुसार एक दंडनीय अपराध है, उन्होंने कहा कि आजकल हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाना या उनका मजाक उड़ाना एक फैशन बन चुका है, जिस पर लगाम लगानी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *