Breaking News

भाजपा ने देश में युवाओं के लिए रोजगार की बढ़ाई अपार संभावनाएं, चंडीगढ़ भी नहीं रहा पीछे : अरुण सूद

  • चंडीगढ़ में भी अभी लगभग 2000 से अधिक रोजगार के अवसर हैं ; चंडीगढ़ पुलिस ,जीएमसीएच, पीजीआई सीटीयू ड्राइवर/कंडक्टर , नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत डॉक्टर आदि
  • चंडीगढ़. चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने बताया चंडीगढ़ में भी 2,000 से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं और पूरा वर्ष ऐसे अवसर प्रदान किये जायेंगे । उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के छठे रोजगार मेले में ,पी एम मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे ।
    नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 70,126 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आज 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। रोजगार मेला हमारी सरकार की नई पहचान बन गई है। हम इसके प्रति समर्पित भी हैं। रोजगार मेले के दौरान नई नियुक्तियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज, भारत में एक निर्णायक सरकार और राजनीतिक स्थिरता है। राजनीतिक भ्रष्टाचार, सरकारी योजनाओं में विसंगतियां और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग पिछली सरकारों में खूब होते थे। छठे रोजगार मेले में कई केंद्रीय मंत्री भी देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़ें। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई से और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लखनऊ से रोजगार मेले से जुड़ीं। उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे वाराणसी से, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी सिकंदराबाद, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से और रोड ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *