Breaking News

वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पर मीटिंग में भाजपा प्रधान और महासचिव को बुलाए जाने से पार्षद नाराज

चंडीगढ़। वार्ड 26 के पार्षद कुलदीप धलोड ने नगर निगम से जानना चाहा है कि उनके वार्ड में लगने वाले वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पर मेयर द्वारा बुलाई गई बैठक में उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया। ना ही इसकी कोई जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बैठक में अलग-अलग पार्टी पार्षदों को बुलाकर प्रेजेंटेशन दी जा रही है। हमें सूचना तक नही है। दूसरे किसी पार्टी के प्रधान और महासचिव को साथ बिठाकर प्रेजेंटेशन दी जा रही है? दोनों बातें इतिहास में पहली बार हो रही है। प्रेजेंटेशन सभी पार्टी के पार्षदों को इकट्ठा बिठाकर क्यों नहीं दी गई। इतना खर्चा क्यों किया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के प्रधान और महासचिव कैसे किसी एजेंडे एवं नगर निगम की ऑफिशियल मीटिंग में बैठ सकते हैं। इस एजेंडे पर स्पेशल हाउस लग चुका है।

क्या अब हाउस भी ऐसे लगेगा?
अलग-अलग पार्टी के पार्षदों को बुलाकर दवाब बनाकर जबरदस्ती एजेंडे पास कराना चाहते हैं मेयर, जो कि किसी भी हाल में नही होने देंगे। मैं डड्डूमाजरा की जनता के साथ नाइंसाफी नहीं होने दूंगा। इस प्लांट के विरूद्ध चाहे हमें सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन ही क्यों न करना पड़े हम पीछे नहीं हटेंगे।

चंडीगढ़ नगर निगम में हिटलरशाही का राजवहीं, इस मामले में आम आदमी पार्टी के प्रदीप छाबड़ा का कहना था कि यह त्रासदी है कि नगर निगम के विकास से संबंधित मामले को लेकर कोई बैठक हो और उसमें भाजपा पार्टी के प्रधान और जेनेरल सेक्रेटरी को शामिल कर उन्हें परियोजना की जानकारी दी जाए। ऐसा पहली बार देखा गया कि निगम के विकास के काम की बैठक में पार्टी प्रधान और जेनेरल सेक्रेटरी बैठे हों। उन्होंने कहा कि लोगों के टैक्स के पैसे को उड़ाया जा रहा है। छाबड़ा ने कहा कि जो पार्षद अपने वार्ड के मुद्दे उठाता हो उसे उसी के वार्ड में लगने वाले प्लांट पर चर्चा के लिए बुलाई बैठक में बुलाया ही नहीं गया। यह लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने वाली बात है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार सदन की बैठक में इस मामले को गंभीरता से उठाएगी।

प्लांट के संबंध में सभी की राय ली जाएगी

मेयर वहीं मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि डड्डूमाजरा में इतना बड़ा प्लांट लगने जा रहा है। उस संबंध में भाजपा पार्षदों और पार्टी प्रधान तथा जेनेरल सेक्ट्री को बुलाया गया था। कल कांग्रेस के प्रधान और उसके बाद आम आदमी के पार्टी प्रधान और पार्षदों को बुलाया जाएगा इस पर चर्चा के लिए। मामला महत्वपूर्ण है इसीलिए सभी की राय और उनसे बातचीत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *