Chandigarh
चाइल्ड वूमेन प्रोटेक्ट वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ की ओर से बाबा साहब को समर्पित महिला दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सोसायटी की बबीता ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति पेश की गई जिसमें स्लम एरिया के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । यह प्रोग्राम आदर्श कॉलोनी के प्रधान अनोखे लाल एवम पास्टर संदीप कौर की अध्यक्षता में किया गया कार्यकम के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई अध्यक्ष बबीता ने बताया कि शिक्षा के सही मायने में क्या महत्व है बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के द्वारा नशे की रोकथाम शिक्षा स्पोर्ट्स व रंगारंग कार्यक्रम को दर्शाया साथ ही हमारी बच्चियों ने बड़ा ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया और प्रतियोगिता में जो बच्चे भाग ले रहे थे।
सभी को एनजीओ द्वारा सम्मानित किया गया बच्चों के पढ़ने की सामग्री की व्यवस्था की गई और स्कूल को बनाने के लिए एनजीओ की तरफ से योगदान भी दिया गया कार्यक्रम ख़ास तौर मनीषा परमजीत कौर प्रोमिला पिंकी माला देवी मालती पायल मोनिका मोना सिधू वरिन्दर थापर सागर अनूप दिनेश सूरज पूरी टीम की मेहनत एवं सहियोग से सफल रहा अध्यक्ष बबीता ने टीम का दिल से धन्यवाद किया ।