Breaking News

सिटिजंस अवैरनेस ग्रुप ने सम्मानित की डाॅक्टरी टीम

चंडीगढ़

सामाजिक उत्थान में प्रयासरत सिटिजंस अवैरनेस ग्रुप (सीएजी) के चेयरमैन सुरेन्द्र वर्मा ने हैल्थ सैक्टर में अपने सराहनीय योगदान के लिये गुरुग्राम स्थित अर्टेमिस होस्पिटल की डाॅक्टरी टीम को सम्मानित किया है। सुरेन्द्र वर्मा जो कि स्वयं अपने गाॅल ब्लैडर रिमूवल के लिये होस्पिटल मे उपाराधीन थे, ने सीएजी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्मानित किया। होस्पिटल से सम्मानित होने वाले हैड यूनिट 2 तथा ऐकेडमिक काॅर्डिनेटर डाॅ अंशुमन कौशल और जनरल, एमआई और बैरियेटिक सर्जरी डिपार्टमेंट से डाॅ अदीति गोगना, फ्लाईट लेफटेनेंट सरस मलिक, एचआर एंड ट्रेनिंग प्रमुख मोहिनी किपाही और और जनरल मैनेजर मार्केटिंग फरीद खान शामिल थे।

सीएजी समाजिक कल्याण और हैल्थ सेक्टर के उत्थान में गत 27 वर्षो से प्रयासरत है और विगत में चंडीगढ़ स्थित पीजीआई, जनरल होस्पिटल 16 और जीएमसीएच 32 सहित अन्य निजी हस्पतालों के उत्कृष्ट डाॅक्टरों को उनके अमिट योगदान के लिये सम्मानित करता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *