मोहाली
ट्राईसिटी की पहली मैट गाला स्टायल रंगारंग फैशन ईवेंट यहां नये-नवेले नुआ कैफे की लांचिंग के मौके पर बैस्टेक मॉल में संपन्न हुई। इसमें ट्राइसिटी की फैशन मिजाज युवतियों, मॉडल्स और सजे-संवरे बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
फैशन का यह चकाचौंध वाला कार्यक्रम खास तौर पर, रैड कार्पेट पर मौजूदगी दर्ज कराती युवतियों के नाम रहा। रैड कार्पेट पर डिजाइनर परिधानों में सजी-संवरी महिलाओं, फैशन के प्रति सजग युवतियों, बच्चों और मनोरंजन जगत के अनेक स्थानीय पेशेवरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इसी के साथ स्पेनिश फील वाले नुआ कैफे की शुरुआत हो गयी।
युवा ईवेंट प्लानर ऋचा काम्बोज ने बताया कि उन्होंने मैट गाला जैसी अंतर्राष्ट्रीय ईवेंट का स्थानीय वर्जन पेश करने का प्रयास किया है, जोकि ट्राईसिटी में अपनी तरह की पहली ईवेंट है। उनका इरादा इसके जरिए क्षेत्र की महत्वाकांक्षी महिलाओं का सशक्तिकरण करना है। रैड कार्पेट पर अपने खास डिजाइनर लुक को दर्शाती, इठलाती युवतियों के लिए यह एक शानदार प्लेटफार्म साबित हुआ, जिसमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी भाग लिया।
नुआ कैफे स्पेनिश मिजाज़ का एक हाई एनर्जी बार है, जो अपनी दिलकश साज-सज्जा, मनोरंजक कंसर्ट और लजीज़ खानपान के लिए मशहूर है। दिल्ली के बाद ट्राईसिटी में, नुआ का यह दूसरा आउटलेट है। सेक्टर 66, मोहाली में मौजूद यह कैफे रौनक से भरपूर है और सिटी की धडक़न कहे जाने वाले बैस्टेक स्क्वेयर मॉल के पांचवें फ्लोर पर स्थित है। कैफे की इंटीरियर डिजाइनिंग और यहां की क्रॉकरी व अन्य आयटम नुआ डिजाइन टीम ने खुद तैयार किये हैं। काफी स्पेशियस नुआ कैफे में स्पेन की वाइव्स आती हैं।
ऋचा काम्बोज एक उभरती युवा ईवेंट प्लानर होने के साथ-साथ एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर भी हैं और ट्राइसिटी के पार्टी व फैशन कल्चर और मनोरंजन आयोजनों से जुड़ी रही हैं। इंस्टाग्राम पर चैरी ऋचा नाम से इनके अकाउंट पर 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं।