चंडीगढ़
कांग्रेस पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा के दिशा आदेश अनुसार जिला पानीपत में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री कर्मचंद पूनम जी, हल्का इसराना पूर्व विधायक चैयरपर्सन श्रीमती राजरानी पूनम, हरियाणा सरकार व कांग्रेस के नेता श्री वीरेंद्र शाह व धर्मपाल गुप्ता जी शहरी से ग्रमीण से श्री जगदेव मलिक उग्राखेडी व श्री खुशी राम जागलान बिल्लू कादयान ओर काफी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने पानीपत में लालबत्ती चौक पर मुख्यमंत्री के दिये गये की बीजेपी पार्टी वाले कार्यकर्ता भी किसानों की तरहा डण्डे उठा लो मुख्यमंत्री के इस बयान वाजी से हरियाणा प्रदेश व देश पर बहुत बुरा असर पड़ता है.
ऐसे गलत बयान पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा प्रदेश की जनता व किसान मजदूर भाइयो से अपनी बयान की गलती मांगने की कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओ ने लालबत्ती चौक पानीपत में पुतला फूंका व सरकार अपना गरीब किसानों पर व्यपारियो पर बनाया गया काला कानून वापस ले उसे रदद् करने बारे सीटीएम पानीपत को कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ ने मुख्यमंत्री दुवारा माफी मांगने बारे एक ज्ञापन दिया.