Breaking News

रजत बनर्जी आईडीएसए के अध्यक्ष, विवेक कटोच उपाध्यक्ष निर्वाचित

चण्डीगढ़ 
एमवे इंडिया के कार्पोरेट मामलों के उपाध्यक्ष रजत बनर्जी को देश में डायरेक्ट सैलिंग उद्योग की शीर्ष संस्था इंडियन डायरेक्ट सैलिंग एसोसिएशन(आईडीएसए) का नया अध्यक्ष और ओरिफ्लेम इंडिया के कार्पोरेट मामलों के एशिया प्रमुख विवेक कटोच को उपाध्यक्ष चुना गया है।
बनर्जी ने आईडीएसए में अध्यक्ष पद पर हर्बालाइफ इंटरनेशनल कम्पनी के न्यूट्रीशन विभाग में निदेशक-नियामक एवं सरकारी मामले पद कार्यरत सुश्री रिनी सान्याल की जगह ली है। वह 2023 तक आईडीएसए निदेशक मंडल का नेतृत्व करेंगे। सुश्री सानयाल दो वर्ष तक आईडीएसए के अध्यक्ष पद पर रहीं। वहीं उपाध्यक्ष बने श्री कटोच आईडीएसए के इससे पहले कोषाध्यक्ष थे।
नई कार्यकारिणी का चुनाव आईडीएसए की दिल्ली में हुई 25वीं वार्षिक आम बैठक में हुआ जिसमें हर्बालाइफ इंटरनेशनल के निदेशक एवं सरकारी सम्बंधाें के प्रमुख हरीश पंत कोषाध्यक्ष और मोदीकेयर लिमिटेड में ग्रोथ प्रमुख अपराजिता सरकार सचिव चुनीं गईँ। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।
आईडीएसए के अध्यक्ष पद का कार्यभार सम्भालने के अवसर पर बनर्जी ने कहा “डायरेक्ट सेलिंग अपने मजबूत बिजनेस मॉडल की बदौलत कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित हुई देश की अर्थव्यवस्था और लोगों की माली हालत की स्थिति में वैकल्पिक आय अर्जित करने का महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ है। देश में डायरेक्ट सैलिंग का आकार और आधार एक सत्त गति के साथ बढ़ रहा है और अब इसने देश के ग्रामीण हिस्सों में भी पैठ बना ली है जहां यह लोगों को आजीविका प्रदान करने और बिक्री की कला में कुशल बना रहा है। हमने देशभर में ‘डायरेक्ट सेलिंग-पीपल बिजनेस‘ का और विस्तार करने के लिए भविष्य के लिए एक रोडमैप तैयार किया है।”
उन्होंने कहा “उपभोक्ता संरक्षण हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। आईडीएसए अनेक पूर्ववर्ती सरकारों के समक्ष यह बात लगातार उठाता रहा है। अब अस्तित्व में आये केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 में प्रत्यक्ष बिक्री को लेकर स्पष्ट मानदंडों और नियमों ने इस दिशा में नए रास्ते खोले हैं। डायरेक्ट सेलिंग ‘नियम’ अब देशभर में लागू किए जा रहे हैं जिससे इस उद्योग को महत्वपूर्ण नीतिगत मामलों पर और स्पष्टता मिलेगी“।
आईडीएसए की हाल ही में जारी वर्ष 2019-20 की वार्षिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग का कुल काराेबार लगभग 16,776 करोड़ जबकि वर्ष 2018-19 में यह लगभग 1,308 करोड़ रूपये था जो 28% प्रतिशत की अब तक की सर्वाधिक विकास दर को दर्शाता है। इस विकास दर के चलते भारत दुनिया के शीर्ष 20 डायरेक्ट सैलिंग कारोबार वाले देशों में शामिल हो गया है।
निवर्तमान अध्यक्ष सुश्री सान्याल ने कहा, “सहयोग, कड़ी मेहनत और टीम-निर्माण सफलता के मुख्य मंत्र हैं। कोरोना संकटकाल के समय में डायरेक्ट सेलिंग वैश्विक बाधाओं को अवसरों में बदलने में सक्षम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *