Chandigarh
हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए डांस और म्यूज़िक पर आधारित कुरैशी प्रोडक्शंस की एक अनोखी कहानी को दर्शाती फिल्म ‘देहाती डिस्को’ आज रिलीज़ हो चुकी है, जिसके ट्रेलर और गानों से पहले ही लोग खूब प्रेरित हो चुके हैं। फ़िल्म का गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्माण किया गया है, यह डांस फीचर फ़िल्म देहाती डिस्को को प्रचलित करने के लिए कई बॉलीवुड सितारे सामने आए। गौर करने वाली बात यह है कि कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म में गणेश आचार्य, रवि किशन के साथ साथ सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा, साहिल एम खान, मनोज जोशी, और राजेश शर्मा भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे।
कई सितारों ने सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर इस फिल्म का प्रचार किया। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की दोस्ती के बारे में इंडस्ट्री में सभी जानते हैं, और इस ही दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए अक्षय कुमार ने इस फिल्म फिल्म के ट्रेलर में अपनी अव्वाज़ भी दी है। अक्षय गणेश आचार्य अक्षय कुमार के कई हिट हाउसफुल 4 का ‘बाला बाला शैतान का साला’ हो या बच्चन पांडे का ‘मार खायेगा’ गीतों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं।