Breaking News

सुखना वन्यजीव अभयारण्य के लिए फील्ड भ्रमण का आयोजन

  • प्रसिद्ध पारिस्थितिकीविद् और मृदा भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एसएस ग्रेवाल, पीएयू लुधियाना व रेंज वन अधिकारी प्रवीण राव ने की अगुआई

चण्डीगढ़ 

पीजीजीसी-42 के पर्यावरण अध्ययन विभाग ने कॉलेज की “धारिणी” पर्यावरण जागरूकता सोसायटी के सहयोग से विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में सुखना वन्यजीव अभयारण्य (कंसल गेट) के लिए एक फील्ड भ्रमण का आयोजन किया। फील्ड ट्रिप को पर्यावरण विभाग, चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित किया गया था।
प्रसिद्ध पारिस्थितिकीविद् और मृदा भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एसएस ग्रेवाल, पीएयू लुधियाना ने ट्रिप की अगुआई करते हुए वन पारिस्थितिकी तंत्र पर सूचनात्मक और मूल्यवान अंतर्दृष्टि दी। रेंज वन अधिकारी प्रवीण राव ने भी विद्यार्थियों के साथ अभयारण्य के कंसल क्षेत्र का सूचनात्मक भ्रमण किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने भ्रमण यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शिक्षा में फील्ड लर्निंग के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. बलजीत सिंह ने विभाग के प्रयासों की सराहना की। इसमें 50 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे। फील्ड भ्रमण का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग की डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *