- गृहमंत्री अनिल विज ने मौके पर दिए एडीजीपी एएस चावला को त्रुटि ठीक करने के आदेश
चंडीगढ़
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से मिले व उन्हे दुबई दौरे पर जाने के लिए बधाई दी । इसी के साथ शांडिल्य ने आज विज के समक्ष गंभीर मुद्दा उठाया और विज को बताया कि जो डायल 112 पुलिस सेवा सरकार द्वारा शुरू की गई है जो बेहद सराहनीय कार्य कर रही है उसमे एक त्रुटि है कि जब परेशानी में कोई व्यक्ति 112 डायल करता है तो उसे पहले आठ नंबर डायल करना पड़ता है । यह नंबर दबाना जब कोई परेशानी में हो मुमकिन नहीं होता । शांडिल्य ने इस बारे विज से मांग कि बिना आठ दबाए ही पुलिस तक फोन पहुंचे ।
गृहमंत्री अनिल विज ने मौके पर शांडिल्य की इस गंभीर मांग को देखते हुए एडीजीपी एएस चावला जो डायल 112 के इंचार्ज भी है उन्हे फोन किया और कहा कि इस त्रुटि को जल्द ठीक किया जाए । विज ने एडीजीपी को निर्देश दिए कि जब कोई पुलिस को फोन करता है तो वह परेशानी में होता है और हड़बड़ाहट में फरियादी को कुछ समझ नहीं आता इसलिए डायल 112 करते ही पुलिस तक कॉल पहुंचे ।
वहीं शांडिल्य ने कहा गृहमंत्री अनिल विज के नेतृत्व में प्रदेश की पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है और आज हरियाणा की जनता की एकमात्र आस गृहमंत्री विज है और विज जिस तरह से अपने निवास पर लोगों की फरियाद सुनते है वह तारिफ के काबिल है । उन्होंने कहा विज का निवास वास्तव में न्याय का मंदिर है । मौके पर बलकेश वत्स,वासु रंजन शांडिल्य,कुलवंत सिंह मानकपुर,शिव रंजन, अभिकान्त वत्स मौजूद थे ।