Breaking News

हरियाणा में सड़क पर तड़ातड बरसीं गोलियां

 

  • लॉरेंस गैंग के गुर्गे थे गैंगस्टर । सोशल मीडिया पर लिखा- हमनें मारा

हरियाणा के गुरुग्राम में भीषण गैंगवार हुई है। यहां लॉरेंस गैंग के गुर्गों ने एक शख्स को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया है। वारदात के बाद लॉरेंस गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई है। जिसमें लिखा है कि जो भी कौशल, नीरज बवाना और बंबीहा ग्रुप का साथ देगा उसका भी हाल ऐसा ही होगा। जैसा राहुल सोलंकी का हुआ है। बतादें कि, मरने वाले शख्स का नाम राहुल सोलंकी है। फिलहाल, इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें आगे की छानबीन और कार्रवाई कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल सोलंकी को 2012 में एक हत्या के मामले में सजा हुई थी। वह जमानत पर चल रहा था और सरस्वती एनक्लेव में परिवार सहित रहकर गुरुग्राम में टैक्सी चलाने का काम करता था। राहुल के साथ वारदात मंगलवार की देर रात हुई। जब वह काम खत्म कर टैक्सी लेकर घर वापिस पहुंचा।
राहुल जैसे ही घर के नजदीक पहुंचा तो अचानक से बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने उसपर गोलियां बरसा दीं। बदमाशों ने राहुल सोलंकी पर करीब 13 राउंड गोलियां चलाईं। जिनमें से कई गोलियां राहुल को लगीं और वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। इधर बदमाश मौके से फरार हो गए। जबकि राहुल का परिवार उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। लेकिन राहुल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *