चण्डीगढ़.
सेक्टर-26 स्थित पुलिस हॉस्पिटल ने तेरा ही तेरा मिशन हॉस्पिटल, सेक्टर-18 के सहयोग से सेक्टर-26 में मुफ्त मैमोग्राफी जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 30 महिलाओं ने मैमोग्राफी कराई। पुलिस हॉस्पिटल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक कपिला ने बताया कि महिलाओं को स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे आम कैंसर का प्रकार है। स्तन कैंसर इतना गंभीर है कि महिलाओं को इसकी वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें जान का जोखिम भी शामिल है। स्तन कैंसर की पहचान और निदान के लिए मैमोग्राफी टेस्ट करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ज्यादा की आयु की महिलाओं को साल भर में एक से दो बार सामान्य रूप से मैमोग्राफी जांच करवानी चाहिए।