- नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन व नर्स ऐड ने इंटरनेशनल नर्सिंग डे के तहत हफ्ता भर हुए कार्यक्रम
- हेल्थकेयर में नर्सिंग की भूमिका सबसे अहम है , वो नर्स ही है जो अस्पताल में दिन रात अनथक मरीजों की सेवा में हाजिर रहती है -हिना कुमार
चंडीगढ़
सोमवार को स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पी जी आई से लेकर सुखना लेक तक वाकथान से सम्पन्न हुआ पी जी आई नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल नर्सिंग वीक 2022 । मेडिकल स्टाफ यानी डॉक्टर, नर्स इत्यादी को अक्सर भगवान की संज्ञा दी जाती है क्योंकि धरती पर जान बचाने का साहस और प्रतिभा केवल उनमें ही मौजूद है। इसी त्याग और समर्पण के भाव को दुनिया को बताने के लिए पूरा विश्व 12 मई यानी फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को हर साल इंटरनेशनल नर्स डे के रूप में मनाता है। इस दिन का उद्देश्य नर्स को उनके कार्य के लिए सम्मान देना है, जनाकारी दी एसोसिएशन की कल्चरल सेक्रेटरी जैस्मिन व नर्स ऐड की हिना कुमार ने ।
एसोसिएशन की प्रेसिडेंट मन्जनीक व नर्स ऐड की डायरेक्टर हिना कुमार ने बताया कि आज के वाकथान के जरिये समाज को सन्देश दिया गया कि हेल्थकेयर में नर्सिंग की भूमिका सबसे अहम है , वो नर्स ही है जो अस्पताल में दिन रात अनथक मरीजों की सेवा में हाजिर रहती है ;लेकिन डॉक्टर को तो हर कोई क्रेडिट देता है लेकिन नर्सों को अक्सर वो सम्मान और क्रेडिट नहीं मिलता जो उन्हें मिलना चाहिए, इसीलिए नर्स ऐड नर्सिंग प्रोफेशनल को ट्रेनिंग ने कोई कमी नहीं छोड़ता है।