प्रवेश फरंड चंडीगढ़
बेहतरीन शादी समारोह की डेस्टिनेशन दर्शाने के लिए आज गोल्डन टयूलिप होटल में शुभविवाह नामक कार्यक्रम की घोषणा की गई यह कार्यक्रम 8 और 9 अक्टूबर को गोल्डन टयूलिप में आयोजित किया जाएगा इस आयोजन में दर्शकों को भारत की पांच बेहतरीन विवाह समारोह करने हेतु डेस्टिनेशन का चयन करने में सहायता मिलेगी
आज गोल्डन टयूलिप पंचकूला मोरनी रोड मैं आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पतंजलि वर्मा ने बताया कि इस 2 दिन से कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों को लजीज व्यंजन, लाइव डीजे बेहतरीन वेडिंग डेकोरेशन आदि का लुफ्त मिलेगा |
पतंजलि वर्मा जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में उदयपुर जोधपुर कुफरी गुडगांव और पंचकूला के होटल की संपूर्ण टीम मौजूद रहेगी | उन्होंने बताया कि एक डेस्टिनेशन वेडिंग जिसका खर्चा 35 से 40 लाख रुपए अमूमन आता है | लेकिन इनके इस कार्यक्रम के दौरान जो डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्चा 125-150 लोगों का मात्र 12 से 16 लाख रुपया की आएगा | जिसमें 2 रात 3 दिन का रहना एवं साथ ही ब्रेकफास्ट लंच और डिनर भी रहेगा | इस कार्यक्रम के दौरान लाइव डीजे व वेलकम जो की मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा | इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेशनल एवं देशभर के प्रख्यात डेकोरेटर, डीजे एवं सेफ रहेंगे | इसके अतिरिक्त 20 से 22 फूड टेस्टिंग और कंप्लीट एक शादी के माहौल का नजारा मिलेगा | दो दिवसीय कार्यक्रम में खास तौर पर आने वाले मेहमानों का स्वागत शुद्ध गुलाब के पतियों से बनी मिठाई और मल्टीग्रेन बर्फी से किया जाएगा |
गोल्डन टयूलिप के बारे में :-
पतंजलि वर्मा ने बताया कि गोल्डन टयूलिप में 42 कमरे 2 सूट, जिम, सपा, स्विमिंग पूल आदि का उचित प्रबंध है | इसके अतिरिक्त प्री वेडिंग शूट के लिए गोल्डन टयूलिप पहले से ही जाना जाता है |