Breaking News

बधिरों के लिये चंडीगढ़ में खुला आनंद हेयरिंग केयर सेंटर

 

चंडीगढ़

वाईडेक्स इंडिया ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में उच्च कोटि के आधुनिक हेयरिंग हैल्थकेयर क्लिनिक – आनंद हेयरिंग केयर सेंटर खोलने की घोषणा की है। क्लिनिक का उद्घाटन वाईडेक्स इंडिया के सीईओ अविनाश पवार और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर पदमश्री सैयद किरमानी ने किया जबकि इस अवसर पर देश भर में फैले आनंद हेयरिंग केयर क्लिनिक्स के प्रबंध निदेशक और इस उद्योग के प्रमुख जानकर टीएस आनंद भी शामिल हुये। यह साउंड सेंटर्स, आधुनिक युग के हेयरिंग केयर्स हैं जो कि प्रभावित लोगों को उच्च कोटि का समाधान प्रदान करवाते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भारत में अनुमानित लगभग 63 मिलियन लोग आडिटरी इम्पेयरमेंट (सुनने की क्षमता) से ग्रस्त है जो कि देश की कुल जनसंख्या का 6.3 फीसदी योग है। इसका मुख्य कारण सीमित इंफ्रास्ट्रक्चर संसाधन और हेयरिंग केयर ट्रीटमेंट के प्रति अभाव है।

इस अवसर पर श्री पवार ने बताया कि भारत की अधिकतर जनसंख्या श्रवण दोष यानि सुनने की पर्याप्त क्षमता से ग्रस्त है। भारत में हेयररिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और एक्सेसिबिलिटी का अभाव है। उन्होंने कहा कि वे इस अंतर का कम करने में प्रयासरत है जिसके अंतर्गत लोगों में जागरूकता, मूलभूत ढांचो में सुधार और उत्कृष्ट तकनीकों की पेशकश कर लोगों तक इसकी पहुंच बनाना है। वाईडेक्स इस कड़ी में बेहतरीन हेयरिंग टेकनोलाजी पेश कर वे लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिये प्रयासरत हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चंडीगढ़ में उद्घाटित हुये सेंटर में संपूर्ण आॅडियोलोजिकल सोल्यूशन प्रदान करेगा।

इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुये टीएस आनंद और अनूप आनंद ने कहा कि आज की प्रमुख प्राथमिकता एक विश्व स्तरीय हेयरिंग केयर इंफ्रास्टक्चर विकसित करना है। इस अवधारणा को बल देते हुये वे वाइडेक्स इंडिया के साथ गठबंधन कर अत्यंत प्रसन्न हैं। उन्होंनें कहा कि आनंद हेयरिंग केयर सेंटर इस दिशामें पूरी तरह सुसज्जित केन्द्र है जो बाल चिकित्सा के साथ साथ बड़ों और बुजर्ग रोगियों की विस्तृत श्रृंख्ला को पेशेवर सेवायें प्रदान कर सकता है।

यह सेंटर चंडीगढ़ का पहला साउंड सेंटर है जो कि आनंद हेयरिंग केयर द्वारा संचालित है तथा इस सेंटर को हेयरिंग ऐड्स डिस्पेंसिंग, कोहलयर, इम्पलांट्स, आॅडियोलोजिकल डायग्नोस्टिक्स, स्पीच थैरेपी में अत्यंत दक्षता प्राप्त हैै। आनंद हेयर केयर सेंटर का संचालन दिल्ली एनसीआर, पंजाब, महाराष्ट्र सहित देश के 14 शहरों में अनुभवी आॅडियोलोस्ट्सि द्वारा संचालित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *