Breaking News

स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी – हरपाल सिंह चीमा

  •  … मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए ‘आप’ द्वारा जारी नंबर पर मात्र चौबीस घंटे में ही 8 लाख से ज्यादा लोगों ने दी प्रतिक्रिया
  • … नंबर पर 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा व्हाट्सएप मैसेज, 4 लाख से ज्यादा कॉल, 1 लाख से ज्यादा वॉइस मैसेज और 50,000 से ज्यादा टेक्स्ट मैसेज आए

चंडीगढ़ 

आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा चुनने के लिए जारी किए गए नंबर पर मात्र 24 घंटे में ही आठ लाख से ज्यादा लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को आप के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में नंबर पर तीन लाख से ज्यादा व्हाट्सएप मैसेज, चार लाख से ज्यादा फोन कॉल, एक लाख से ज्यादा वॉइस मैसेज और 50000 से ज्यादा टेक्स्ट मैसेज आए है। उन्होंने कहा कि पूरा डाटा इकट्ठा होने के बाद पार्टी सीएम चेहरे पर फैसला करेगी।

चीमा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को मौका देने का पूरा मन बना लिया है। इस बार स्पष्ट बहुमत के साथ आप की सरकार बनेगी और पारंपरिक पार्टियों की गंदी राजनीति का सफाया होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को मिल रहे भारी समर्थन से यह साबित हो गया है कि पंजाब के लोग और अकाली-कांग्रेस भाजपा और कैप्टन की भ्रष्टाचार और माफिया शासन से तंग आ चुके हैं। पंजाब के लोग अब बदलाव चाहते हैं।

भाजपा और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए चीमा ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा नेताओं ने पंजाब और पंजाब के किसानों को बदनाम करने के लिए तमाम साजिशें रची। पंजाब के किसानों पर हमले करवाए और झूठे मुकदमे दायर किए। लेकिन किसानों को परेशान करने वाली भाजपा के साथ पंजाब के ही कुछ पार्टियों ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए हाथ मिला लिया। पंजाब की जनता उन पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस चुनाव में भाजपा और उसके सभी सहयोगी पार्टियों की जमानत जब्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *