चंडीगढ़/सोनीपत। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार ने औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक नीतियों में ऐतिहासिक परिवर्तन किए, जिसके कारण पिछले साढ़े तीन वर्ष में 34 हजार करोड़ रुपए का निवेश आया। उन्होंने कहा कि आज खरखौदा आईएमटी में मारुति-सुजुकी अपना नया प्लांट स्थापित कर रही है, जिसके शुरू होने से यहां के 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वे रविवार को खरखौदा में जेजेपी द्वारा आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खरखौदा आईएमटी में मारुति-सुजुकी प्लांट के शुरू होने से इस क्षेत्र में औद्योगिक व रोजगार क्रांति आएगी, जिससे खरखौदा आने वाले समय में गुरुग्राम की तरह विश्व में अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि मारुति अपना प्लांट स्थापित करने के लिए तेजी से कार्य कर रही है ताकि प्लांट को निश्चित समय से पहले शुरू किया जा सके। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मारुति प्लांट के शुरू होने से इस क्षेत्र में और भी अनेक कंपनियां स्थापित होगी, जिससे इस क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने किसान व आढ़ती दोनों को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा किसानों की फसलों के दाम सीधे उनके खातों में भेजे जा रहे है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के खातों में 13 हजार करोड़ रुपए का सीधा भुगतान किया ताकि किसान और मजबूती के साथ आगे बढ़ सके। इसके साथ सरकार ने आढ़तियों की आढ़त भी समय पर देने का कार्य किया, जिससे आज प्रदेश के आढ़ती भी पूरी तरह खुश है और सरकार के साथ किसान को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले की सरकारों में जब किसानों की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती थी तो खराबे की राशि दो साल से अधिक समय में आती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने 30 दिन के अंदर किसानों को फसल खराबे की 181 करोड़ राशि मुहैया करवाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार हरियाणा में गांवों का शहरी तर्ज पर विकास करवा रही है। आज ग्रामीण बच्चों के पढ़ने के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में एक हजार ई-लाइब्रेरी खोली जा जा रही है। इसके अलावा गांवों में कम्यूनिटी सेंटर बनाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के प्रत्येक गांव में पीने की पानी की व्यवस्था, बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम का निर्माण, गांवों में पक्की गलियां व सड़कें सरकार द्वारा बनाई जा रही है ताकि ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा मिले।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने पूर्वजों की निशानी के रूप में तालाबों के सौंदर्यीकरण करने के लिए अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की, जिसके तहत अब तक प्रदेश के 1400 से अधिक तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है। इस योजना के तहत सरकार ने प्रदेश के आठ हजार तालाबों का सौंदर्यीकरण करने का टारगेट रखा है, जिससे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्व. चौधरी भरत सिंह की जीवनी पर राजकुमार दहिया द्वारा लिखी जीरो से हीरो किताब का भी विमोचन किया। विजय संकल्प रैली के संयोजक एवं सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का रैली में पहुंचने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि जितने विकास आपके प्रयासों से खरखौदा में किया गया इतना पहले किसी सरकार में नहीं किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉ. केसी बांगड़, चेयरमैन एवं जेजेपी राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, चेयरमैन सुमित राणा, महिला प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, जिला प्रधान राज सिंह दहिया, रणबीर दहिया, देवेंद्र कादियान, पूर्व विधायक रमेश खटक, कुलदीप मलिक, भूपेंद्र मलिक, अजीत अंतिल, जिला के सभी हलका प्रधान सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।