Breaking News

हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट को 7 करोड़ रुपये की अनुदान राशि को मंजूरी

चंडीगढ़

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहां हुई बैठक में हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट को वर्ष 2021-22 के लिए 7.2 करोड़ रुपये की अनुदान राशि की मंजूरी प्रदान की गई है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर 3 साल बाद सोसायटी के कार्यों की समीक्षा की जाए । तत्पश्चात उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए तथा सोसायटी द्वारा की गई नई पहल के अनुरूप उनकी अनुदान राशि को बढ़ाया जा सकता है।

बैठक में बताया गया कि अभी सोसायटी के तहत कार्यरत शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा अनुदान राशि दी जाती है जबकि अन्य रखरखाव स्टाफ के वेतन आदि तथा सोसायटी के केंद्रों में रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुदान राशि दी जाती है। इस पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु भविष्य में इन दोनों योजनाओं का विलय कर एक योजना बनाई जाए और अनुदान राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी की जाए।

बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए मंजूर की गई 7.2 करोड़ रुपये की अनुदान राशि में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1.5 करोड़ रुपये, मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा 5.30 करोड़ रुपये तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 40 लाख रुपये दिया जाना शामिल है। बैठक में सोसायटी द्वारा एक केंद्र में साउंड प्रूफ रूम बनाने हेतु भी मंजूरी प्रदान की गई और इसके सुचारू क्रियान्वयन के बाद अन्य केंद्रों में भी यह कार्य किया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयरमेंट को श्रवण बाधित बच्चों को शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, परामर्श, मार्गदर्शन और उपचारात्मक सेवाएं प्रदान करने और उनके सर्वांगीण विकास व आत्मनिर्भर बनाने तथा पुनर्वास की सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत स्थापित की गई थी। सोसायटी राज्य सरकार, जिला प्रशासन, सीएसआर भागीदारों और स्थानीय समुदायों के साथ मिलकर निरंतर कार्य कर रही है। हरियाणा के राज्यपाल इस सोसायटी के अध्यक्ष हैं और मुख्यमंत्री इसके उपाध्यक्ष हैं।

बैठक में जानकारी दी गई कि सोसायटी ने गुरुग्राम, हिसार, सिरसा, करनाल, सोनीपत, नगीना (मेवात), रायपुर रानी और पंचकूला में आठ कल्याण केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में दी जाने वाली सुविधाएं/ सेवाएं सभी श्रवण बाधित बच्चों के लिए उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *