पंचकूला
हिम एकता वेलफेयर महासंघ, जिला पंचकूला व हिंद संग्राम परिषद रजि की संयुक्त महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 11 में फाउंडर प्रधान पत्रकार विक्रांत शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें महासंघ द्वारा 6मई वार्षिक महोत्सव पौणाहारी दा -2022, का आयोजन कोरोना नियमों के तहत् किये जाने पर सहमति हुई। महासंघ के वरिष्ठ उप चेयरमैन मानसिंह तथा वाईस चेयरमैन सुरेंद्र लाडी ने बताया कि यह कार्यक्रम सेक्टर 10 में किया जाएगा। इस संयुक्त बैठक के अवसर पर हिंद संग्राम परिषद रजि पंचकूला के प्रधान देशराज शर्मा ने बताया कि पंचकूला में पहली बार विशाल पौणाहारी हिमाचली धाम (लंगर) का आयोजन किया जा रहा है। और इस धाम को हिमाचल से विशेष रूप से बौटी (कूक) ,बटलौहीयां (पीतल के बड़े बड़े घड़े टाइप बर्तनों) में बनाया जाएगा। और नीचे बैठ कर यानि कि बैंठों में बैठाकर बरता जाएगा। जो अपने आप में हिमाचली धाम हिमाचली संस्कृति को दर्शाते हुए हिमाचल का शाही खाना मना जाता है।
और इस वार्षिक महोत्सव में महासंघ के वरिष्ठ अध्यक्ष नरेश शर्मा द्वारा दूध की छबील और सचिव जगरुप सिंह द्वारा ठंडी लस्सी की छवील लगाई जाएगी। महासंघ के प्रधान राकेश शर्मा, वित मंत्री पं सुशील शर्मा तथा आडीटर मदन सिंह राणा ने बताया कि इस कार्यक्रम में सिद्ध पौणाहारी जी का गुणगान काका साई करनाल वाले तथा लाडी जागरण मंडली के हिमाचली गायक रवि शर्मा द्वारा सेक्टर 10में सांयकाल छः बजे से बाबाजी की इच्छा अनुसार आयोजित करने पर अभी चर्चा की गई। इस बैठक में सलाहकार बृजमोहन शर्मा, उपाध्यक्ष जगदेव सिंह, आडीटर मदन सिंह राणा,सह सचिव ठेकेदार कमल देव धीमान व राजेन्द्र कुमार ,सह वित सचिव ललित मोहन शर्मा, प्रेस सचिव हरीश आर्य के अलावा सतीश शर्मा, रविन्द्र राणा के अलावा कई सदस्यों ने भाग लिया।