Breaking News

आईजीबीसी चंडीगढ़ चैप्टर के कर्नल शैलेश पाठक बने चेयरमैन व जगजीत सिंह माझा को-चेयरमैन

  • ग्रीन बिल्डिंग्स आज के समय की मांग है : कर्नल पाठक

चंडीगढ़,

कर्नल शैलेश पाठक (सेवानिवृत्त) ने इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) चंडीगढ़ चैप्टर के नए चेयरमैन के रूप में तथा जगजीत सिंह माझा, क्रेडाई पंजाब के प्रेसिडेंट ने को-चेयरमैन के रूप में अपना अपना पदभार ग्रहण किया। सीआईआई एवं आईजीबीसी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों ने एक बैठक के दौरान औपचारिक रूप से आईजीबीसी चंडीगढ़ चैप्टर के नए चेयरमैन एवं को-चेयरमैन का चयन किया। गौरतलब है कि कर्नल शैलेश पाठक पहले आईजीबीसी के को-चेयरमैन थे ।

“2030 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में एक अरब टन की कटौती करने की हमारी प्रतिबद्धता को देखते हुए ग्रीन बिल्डिंग्स आज के समय की मांग हैं। पर्यावरण को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए, हमें सौर ऊर्जा जैसी नवीकरणीय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करना होगा ताकि थर्मल या परमाणु ऊर्जा पर हमारी निर्भरता कम हो सके, ”कर्नल पाठक (सेवानिवृत्त) ने कहा, जो कि आर्ट-एन-ग्लास इंक के सीईओ होने के साथ साथ एक हाई टेक्नोलॉजी डोर्स एंड विंडोज निर्माण की कंपनी ग्रीन फेनेस्ट्रेशन टेक्नोलॉजीज (जीएफटी), के साथ भी भागीदार हैं।

“बढ़ते जलवायु संकट को देखते हुए, हम अब पर्यावरण को संरक्षित करने की आवश्यकता को नजरअंदाज नहीं कर सकते। इसके लिए हमें अभी और भी काफी गंभीरता से कार्य करना होगा। 2070 तक शून्य उत्सर्जन का हमारा लक्ष्य नॉन-नेगोशिएबल है यदि हम चाहते हैं कि हमारी आने वाली पीढ़ी एक शांतिपूर्ण और सुखी जीवन जी सके,”माझा ने कहा, जो कि पीसीएल हाउसिंग के सीएमडी भी है।

दिल्ली विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक कर्नल पाठक एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। इसके अलावा वह सीआईआई हिमाचल प्रदेश स्टेट कॉउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वंही दूसरी तरफ, माझा, एक उत्साही प्रकृति प्रेमी होने के साथ-साथ डायरेक्टर जनरल ऑफ़ गार्डियनस ऑफ़ नेचर फेडरेशन के रूप में मदर नेचर के कल्याण के लिए भी काम कर रहे हैं। वर्तमान में वह पंजाब के न्यू चंडीगढ़ के नए मास्टर प्लान पर काम कर रहे हैं, जहां पर वह एक मेगा इंटीग्रेटेड टाउनशिप को विकसित कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *