- महंगाई बढ़ी तो लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया दर्द
Chandigarh
देश में महंगाई आसमान छूती जा रही है और लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। इससे पहले पेट्रोल, फिर नींबू ने जमकर रुलाया और अब टमाटर के बढ़ते दाम आदमी को लाल कर रहे हैं। जहाँ पेट्रोल ने लोगों को आने-जाने में तकलीफ दी, वहीं टमाटर ने अब थाली में सब्जी का स्वाद फीका कर दिया है। इसी के साथ और भी कई चीज़ों के बढ़ते दामों के चलते आज लोगों की चिंता बढ़ गई है। पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल आलम यह है कि देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम के पार हो गई है और बताया जा रहा है कि इसमें और भी तेजी होने की संभावना है।
ताजा भाव दुनिया भर में बढ़ रही है महंगाई, जानिए वजह देश में एक तरफ रसोई गैस, पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं, तो दूसरी तरफ आम जरुरत की चीजें जैसे खाद्य-सामग्री और सब्जियां भी महंगी होती जा रही हैं। धीरे-धीरे आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। लेकिन ये हाल सिर्फ अपने देश का नहीं, अमेरिका, चीन, जर्मनी जैसे देशों के लोग भी बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। जानिए इसकी कुछ मुख्य वजहें – पिछले दो सालों से लॉकडाउन के दौरान लोग ना के बराबर खर्च कर रहे थे। ऐसे में उस वक़्त महंगाई दिखाई नहीं दे रही थी। लेकिन जैसे ही अर्थव्यवस्था खुली, मांग बढ़ने लगी और महंगाई ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
2020 के बाद दुनिया भर में कोरोना फैला था, लेकिन चीन इससे मुक्त था और उसकी सप्लाई जारी थी। अभी मार्च महीने से चीन में कोरोना महामारी के प्रकोप ने उत्पादन और निर्यात में भारी गिरावट पैदा कर दी है। इससे दुनिया भर में कई उत्पादों की कमी हो गई है। रुस ने कई यूरोपीय देशों को पेट्रोलियम पदार्थों और नैचुरल गैस सप्लाई कम या बंद कर दी है। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें बढ़ने का असर सभी क्षेत्रों पर दिखा। युद्ध खत्म हो भी गया तो यूरोप में खाद्य पदार्थों की कमी बनी रहेगी। दरअसल रूस की नैचुरल गैस का इस्तेमाल खाद बनाने में भी होता है। ऐसे में नैचुरल गैस की सप्लाई कम होने से खाद निर्माण और अनाज उगाने की क्षमता भी प्रभावित होगी। इसका प्रभाव खाने के सामान की कीमत पर भी होगा। सोशल मीडिया पर छाया महंगाई का दर्द नींबू के बाद टमाटर की कीमतों में तेज उछाल को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं। लोगों ने हंसी-मजाक की शैली में अपना दर्द बाँटना शुरू कर दिया है। आईये आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन मीम्स की जानकारी दें।