जालंधर. कनाडा के नियाग्रा फॉल्स में दोस्तों के साथ घूमने गई जालंधर की युवती की खाई में गिर कर मौत होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार लोहियां की पूनमदीप कौर अपने दोस्तों के साथ नियाग्रा फॉल्स देखने गई थी। इस दौरान अचानक वहां पर उसका पांव फिसल गया और वह खाई में जा गिरी। पूनमदीप डेढ़ साल पहले स्टडी वीजा पर पढ़ाई करने के लिए कनाडा गई हुई थी। पूनमदीप की खाई में से डैड बॉडी निकाल ली गई है और उसे वहां की पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद वहीं से पूनमदीप के परिजनों को ऐंबैसी के माध्यम से लोहिया में परिजनों को सूचना दी गई है। घर पर पूनमदीप की मौत की सूचना मिलते ही चीख-पुकार मच गई है।