इन्द्री-18 सिंतबर को ग्रामीण चौकीदार स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर आक्रोश प्रदर्शन करेंगे-प्रधान जरनैल सिंह

हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा की इन्द्री इकाई की एक मीटिंग बीड़ीपीओं सभागार में हुई|  मींटिग में चौकीदारों ने अपनी समस्याओं व मांगों के बारे में विचार विमर्श किया। इस बारे में जानकारी देते हुए इन्द्री ब्लाक के प्रधान जरनैल सिंह ने बताया कि प्रदेश की सरकार ग्रामीण चौकीदारों की मांगों को अनसुना कर रही है जिसको लेकर 18 सिंतबर को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर आक्रोश प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चौकीदारों को हर माह अपनी तनख्वाह लेने से पहले रसीद फार्म पर गांव के सरपंच व नंबरदार के हस्ताक्षर करवाने पड़ते है तब जाकर बैंक से पैसे निकलते है। जरनैल सिंह ने बताया कि ऐसा केवल करनाल जिले में ही है जबकि प्रदेश के बाकी जिलों में ऐसा नहीं है। हमारी मांग है कि इस कार्यवाही को करनाल जिले में भी बंद करवाया जाए। हमारी अन्य मांगों में मुख्य रूप से ग्रामीण चौकीदार को चौथे दर्जे का कर्मचारी बनाना, न्यूनतम वेतन 24000 रुपए लागू करना, पीएफ, ईएसआई से जोड़ना, मृत्यु इंदराज को शीघ्र शुरू करना, रसीद फार्म बंद करना व रिटायर्ड होने पर पांच लाख रुपए देना है। इस मौके पर ब्लॉक सचिव मदन कलरा, मामू राम, सुरेन्द्र, मान सिंह, महेन्द्र सिंह, शुभम, राजेश कुमार, रमेश चंद, नरेश कुमार, देवी सिह, चन्द्र पाल व राजेन्द्र कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *