Breaking News

हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी ने पुलिस भर्ती के लिये चयनित उम्मीदवारों के 90 दिनों से चल रहे धरने को करवाया समाप्त

  • सभी योग्य चयनित उम्मीदवारों को 15 दिन में ट्रेनिंग पर भेजने का दिया आश्वासन

पंचकूला ( प्रवेश फरण्ड ) : हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने पुलिस भर्ती के लिये चयनित उम्मीदवारों के 90 दिनों से चल रहे धरने को आज धरना स्थल सेक्टर-5 पंहुचकर समाप्त करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से आश्वासन दिया कि सभी योग्य चयनित उम्मीदवारों को 15 दिन में ट्रेनिंग पर भेजने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल चयनित उम्मीदवारों के धरने को लेकर चिन्तित है और उन्हें यहां संदेशवाहक के रूप में भेजा है।

 

उन्होंने कहा कि 5500 पुरूष व 1100 महिला चयनित उम्मीदवारों की भर्ती के तकनीकी पहलुओं की जांच करने उपरांत 15 दिन के अंदर आगामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही है। यह सरकार की पारदर्शी चयन प्रक्रिया का ही नतीजा है कि आज तक माननीय न्यायलय द्वारा बीजेपी सरकार की किसी भी भर्ती को रद्द नहीं किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *