प्रवेश फरंड चंडीगढ़
आज कबीरपंथी धानक सभा चण्डीगढ की बैठक सेक्टर-20 में रविदास भवन में बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता डॉ. धर्मेन्द्र अटकान ने की। सभा की बैठक में कबीर भवन बनाने और कबीरपंथी धानक सभा चण्डीगढ के विस्तार पर चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से समाज के वरिष्ठ सदस्य माननीय डॉ. धर्मेन्द्र अटकान को कबीरपंथी धानक सभा का चेयरमैन बनाने का फ़ैसला लिया गया ताकि सभा को मजबूती मिल सके। इसके अतिरिक्त धानक समाज के दूसरे कई माननीय साथियों को भी जिम्मेदारी देने पर सहमति बनी। जिनकी घोषणा सभा की अगली मीटिंग में की जाएगी।
डॉ. धर्मेन्द्र ने चेयरमैन का पद दिए जाने पर कहा कि वो समाज की एकता और विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने कबीर भवन बनाने के लिए तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया। आज की मीटिंग में कबीरपंथी धानक सभा के प्रधान कर्मवीर लडवाल, उपप्रधान व संत कबीर सभा पंचकूला के नवनिर्वाचित उपप्रधान नरेश कुमार पिनाणा, महासचिव संजीव लडवाल, कैशियर अनूप खटक, सलाहकार प्रेम गिज्जी, विनोद इन्दौरा, विक्रम लडवाल, सुरेन्द्र लडवाल आदि बहुत से साथी मौजूद रहे ।